logo

पलामू के हाउसिंग कॉलोनी मैदान में शुरू हुई शहरी जलापूर्ति योजना, महापौर अरुणा शंकर ने दी जानकारी

palamu.jpeg

पलामू 
प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने बताया शहर कि सबसे बड़ी मूलभूत समस्या शहरी जलापूर्ति योजना फेज 2 आज से हाउसिंग कॉलोनी मैदान में शुरू हो गया है। महापौर ने कहा, मैंने पार्क, मरीन ड्राइव, रोड, नाली, गली चौक चौराहा का सुंदरीकरण, मोहल्ला दादा दादी पार्क और शहर की सफाई का वादा किया था। साथ ही सबसे बड़ा वादा घर-घर शुद्ध जल पहुंचने का भी था। इसको मैंने अपने कार्यकाल में सबसे पहले बोर्ड से पारित कराया।  रघुवर सरकार ने इसे कैबिनेट से स्वीकृति दे दी थी। इसके बाद 80% राशि एडीबी भारत सरकार द्वारा सांसद विष्णु दयाल राम के प्रयास से मिला। लेकिन रघुवर सरकार बदल जाने के कारण 4 साल तक इसे लंबित रखा गया।

सांसद बीडी राम का मिला सहयोग 

टेंडर पर टेंडर करते रहे। पर मुझे खुशी है अब यह काम कई प्रयासों के बाद शुरू हो गया। कार्य को भारत की पांच बड़ी कंपनियों में से एक आरके इंजीनियरिंग सेल्स लिमिटेड, लखनऊ ने 172 करोड़ में लिया है। इससे पहले 5 पानी टंकी के अलावा चार नई टंकी पुलिस लाइन, आईटीआई मैदान रांची रोड, शाहपुर एवं हाउसिंग कॉलोनी में बनेंगे। शंकर ने बताया हाउसिंग कॉलोनी मैदान में Soil टेस्टिंग शुरू हो चुका है। यहां पानी टंकी के अलावे अत्यधुनिक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है। 

माइल स्टोन काम बताया 

महापौर ने कहा कि सभी नए इंटेक वेल से पानी लाकर सफाई करते हुए पूरे निगम क्षेत्र में नई पाइप लाइन से शुद्ध पानी घर-घर दिया जाएगा। प्रथम महापौर ने इस कार्य को अपने कार्यकाल का माइल स्टोन कर्तव्य बताया। महापौर ने कहा अब कोई घर शुद्ध जल से वंचित नहीं रहेगा। यह हमारी बहनों के लिए सबसे बड़ा तोहफा हैl

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

Tags - Aruna ShankarMayorPalamu MayoJharkhand News